ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अजयगढ़ पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच प्रेमाबाई के बेटे ने विजय जुलूस के दौरान हारी हुई प्रत्याशी के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्र में ऐहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है। वहां अभी हालात तनावपूर्ण हैं।
शुक्रवार शाम नवनिर्वाचित सरपंच का विजय जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान प्रेमाबाई के बेटे मोनू गुर्जर जुलूस में अवैध हथियार लेकर चल रहा था। जुलूस जब सरपंच का चुनाव हारी प्रत्याशी शकुंतला बघेल के घर सामने से गुजरा, तो हारी प्रत्याशी के भतीजे रामवीर बघेल से मोनू की बहस हो गई। इसके बाद मोनू ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें रामवीर बघेल की मौत हो गई।
वारदात के बाद रामवीर के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि आरोपी पक्ष अपने यहां किसी को गोली मारकर हम पर भी मामला दर्ज कराना चाहता है, लेकिन हमारे बच्चे की हत्या हुई है। पुलिस ने हालात संभालने फोर्स तैनात कर दिया है।