नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता पी चिदंबरम ने आज अपने बयान में कहा कि रिसर्च संस्थानों और विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक वैज्ञानिक उपकरणों पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12-18% किया गया। यह क्रूर हरकत विज्ञान मंत्रालय के बजट आवंटन में पिछले वर्ष की तुलना में 3.9% की कमी करने के बाद है।
उन्होंने कहा कि सरकार शायद यह मानती है कि हमारे लिए जरूरी सभी वैज्ञानिक ज्ञान को आकाश की ओर देखकर और अपने अतीत की फिर से कल्पना करके जुटाया जा सकता है। श्री चिदंबरम ने यह बयान 11:27 AM · Jul 24, 2022 को जारी किया और समाचार लिखे जाते समय 1:07 बजे तक किसी भी कांग्रेसी नेता नहीं उनके बयान का समर्थन नहीं किया था। अलबत्ता कुछ लोग उन्हें ट्रोल जरूर कर रहे थे।
उपकरणों की क्या जरूरत है, मिश्रा जी की ट्रिक से पास हो सकते हैं
एक स्टूडेंट ने जरूर सीहोर मध्य प्रदेश के एक स्वयंभू संत प्रदीप मिश्रा का वीडियो अपलोड किया है जिसमें प्रदीप मिश्रा बता रहे हैं कि यदि साल भर पढ़ाई नहीं करते हैं तो बेलपत्र को किस प्रकार शिवलिंग पर चिपका कर बिना पढ़ाई के पास हुआ जा सकता है। साथ ही कहा है कि जब बेलपत्र चिपकाकर पास हो सकते हैं तो फिर वैज्ञानिक उपकरणों की क्या जरूरत है।
What is the need of research institutes ? Research institutes are needed where there is a lack of knowledge. We need central vista. pic.twitter.com/t6LPOiIUga
— Bharat (@Bharat94821575) July 24, 2022