बारिश के मौसम में हमें अपनी हेल्थ का खास ख्याल रखना चाहिए। परन्तु क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में घर की साफ सफाई का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, वायरस, फंगस सभी बहुत तेजी से पनपते हैं क्योंकि यह मौसम उनके लिए भी तो खुशनुमा होता है।
तो चलिए आज बारिश के मौसम के लिए घर को साफ करने की कुछ खास टिप्स जानते हैं-
1. घर का कोई भी सामान चाहे खाने का हो या पहनने का या कोई और उसे कभी भी गीला नहीं रखना चाहिए यानी उसमें बिल्कुल भी मॉइस्चर (नमी) नहीं होना चाहिए क्योंकि मॉइस्चर के कारण ही बैक्टीरिया, वायरस, फंगस आदि पनपते हैं।
2. खाने की चीजों को रखने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें।
3. कपड़ों को धुलने के बाद अच्छी तरह से प्रेस करके सुखा लें, तभी अलमारी में रखें।
4. जूते- चप्पलों को की खुली हवादार जगह पर रखें और जब भी हो सकते हैं 8-10 दिन में उनको धूप दिखाते रहें।
5. पुरानी किताबों और फर्नीचर में भी इस मौसम में दीमक लग जाती है इसलिए इन्हें भी समय -समय पर धूप लगाते रहे।
6. घर में लगभग हर चीज़ की सफाई रोज़ हो जाती है परंतु कुछ इम्पोर्टेंट चीज़ रह जाती हैं जहाँ रोज़ हमारे हाथ दिन में 10-20 बार टच होते हैं।
7. इसलिए घर के हर कोने के साथ ही घर के सभी इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को भी अच्छी तरह से साफ करें क्योंकि इन्हीं में लगे हुए बैक्टीरिया, वायरस, फंगस हमारे हाथों में लग जाते हैं और जाने अंजाने में हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
8. ये बैक्टीरिया,वायरस,फंगस हवा से,पानी से, कहीं से भी हमारे संपर्क में आ सकते हैं। इसलिए इनसे बचाव करना ही सुरक्षा है।
और मेडिकल साइंस का नियम भी यही कहता है"Prevention is better than Cure" यानी "इलाज से बेहतर है रोकथाम"