INDORE अगले 5 साल में कैसा होगा, भाजपा विजन डॉक्यूमेंट में बताया - TODAY NEWS

इंदौर
। इंदौर शहर अगले 5 साल में कैसा होगा, भारतीय जनता पार्टी ने इसके बारे में अपने विजन डॉक्यूमेंट में विस्तार से बताया है। यह दस्तावेज इंदौर नगर निगम चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र की जगह जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम इंदौर में महापौर का पद जीतने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

भारतीय जनता पार्टी के इंदौर विजन डॉक्यूमेंट की खास बातें 

  • इंदौर में केबल कार चलाई जाएगी ताकि ट्रैफिक की प्रॉब्लम सॉल्व हो सके।
  • इंदौर की पहचान 56 दुकान जैसी चौपटिया शहर के कई इलाकों में बनाई जाएंगी।
  • बायपास की सर्विस लेन, फाेर लेन की हाेगी, डिवाइडर भी बनाएंगे।
  • विद्यार्थियों व कामकाजी लाेगाें के लिए रात में भी मार्केट खुला रहेगा।
  • कई सरकारी स्कूलाें काे स्मार्ट बनाएंगे। यहां हाेनहार छात्राेें काे फ्री काेचिंग देंगे।
  • रहवासी संघाें के सहयोग से कॉलाेनी-माेहल्लाें में सीसीटीवी लगाएंगे।
  • सभी बगीचाें में ओपन जिम खोलेंगे। खेल मैदानाें काे विकसित करेंगे।
  • पूरे शहर काे नर्मदा का पानी मिलेगा। नए इलाकाें में लाइन डलेंगी।
  • मेट्राे प्राेजेक्ट का काम तेज हाेगा। 2023 में शहर में मेट्रो ट्रेन दाैड़ने लगेगी।
  • सामाजिक संगठनों को टैक्स राहत और श्रमिकों को मुफ्त सफर।
  • एलिवेटेड कॉरिडाेर तैयार हाेगा। 10 से ज्यादा नए ब्रिज बनाएंगे। एस्केलेटर वाले ओवरब्रिज हाेंगे। 
  • महू-पीथमपुर काे जाेड़ते हुए मेट्राे पोलिटन व्यवस्था लागू करेंगे। 
  • स्मार्ट सिटी एरिया में नक्शे काे लेकर जाे ज्यादा शुल्क विवादाें में है, उसे कम किया जाएगा। 
  • छाेटे प्लॉट के नक्शे 24 घंटे के अंदर पास होंगे।

इंदौर के लिए भारतीय जनता पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कृष्णमुरारी मोघे, पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदिवे, मालिनी गौड़, गोपी नेमा और अन्य नेता मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });