इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कुछ दिन पहले ही DPS स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया था। पिछले दिनों हुए बस हादसे के बाद RTO का उड़न दस्ता एक बार फिर एक्शन में आ गया। शुक्रवार को उड़न दस्ते की टीम मैदान में उतरी और स्कूल बसों सहित यात्री बसों की चैकिंग शुरु की। चैकिंग के दौरान टीम ने दो स्कूल बसों सहित एक यात्री बस को जप्त किया है।
जांच में सामने आया है कि दोनों ही स्कूल बसें बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही थी और स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रही थी। RTO के उड़न दस्ते की टीम ने दो स्कूल बसों सहित एक यात्री बस को भी पकड़ा। यह यात्री बस भी बिना परमिट के ही संचालित हो रही थी। जांच में सामने आया कि यात्री बस पर 3.97 लाख का टैक्स भी बाकी है।
RTO जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि मदरलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की दो बसों को जांच के लिए रोका गया। दोनों ही बसों के पास परमिट नहीं था। इस पर दोनों ही बसों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार खरगोन से इंदौर रही रवीना ट्रेवलर्स की एक बस को रोका इस बस की जांच की तो इसका भी परमिट नहीं था। साथ ही इस पर 3.97 लाख का टैक्स भी बकाया था।