इंदौर। पश्चिम रेल मंडल ने सावन में महू से ओंकारेश्वर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ओंकारेश्वर के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते यह ट्रेन चलाई जा रही है, जो 24 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09569 डॉ. अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर स्पेशल प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे महू से चलकर पातालपानी (09.25/09.27 बजे), कालाकुंड (10.02/10.04), चोरल (10.19/10.21), मुख्तारा बलवाड़ा (10.55/10.56), बड़वाह (11.13/11.15) होते हुए 11.35 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेगी।
इसी तरह ओंकारेश्वर से प्रतिदिन 3.55 बजे चलकर बड़वाहा (18.04/18.06), मुख्तारा बलवाड़ा (18.26/18.27), चोरल (18.53/18.54) कालाकुंड (19.09/19.19), पातालपानी (19.49/19.51) होते हुए रात 8.15 बजे महू पहुंचेगी।