बड़ा हादसा- INDORE-PUNE बस पुल तोड़कर नर्मदा में गिरी- 40 यात्री सवार थे

इंदौर। सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। 40 यात्रियों को लेकर इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस धार जिले के खलघाट में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ था। क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया था। 15 शव मिल गए थे। 

बताया गया है कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। इस बस में 40 यात्री टिकट लेकर बैठे थे। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट इलाके में यह बस बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी में पानी का बहाव तेज है। 

घटनास्थल इंदौर शहर से 80 किलोमीटर दूर है। इस पुल को संजय सेतु कहा जाता है। यह मध्य प्रदेश के धार एवं खरगोन की सीमा पर बना हुआ है। हादसा होने के कारण दोनों जिलों के पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });