इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रेलवे स्टेशन पर एक महिला के शव के बाथरूम में लटके होने की सूचना मिली थी। शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर उपचार के लिये MY अस्पताल भेजा है।
महिला की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। जीआरपी पुलिस के मुताबिक प्लेट फार्म नंबर 1 के बाथरूम में एक महिला के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को वहां से एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
महिला के पास से किसी तरह का पहचान पत्र नही मिला है। उम्र 30 साल के लगभग है। बताया जाता है कि रात में यहां किसी सफाईकर्मी ने मामले में पुलिस को सूचना दी थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने उसे शिनाख्त के लिये रखवाया है।