इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना फिर अपने पैर पसार रहा है। इंदौर में बुधवार की तरह गुरुवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर गया है।
पिछले 24 घंटे में 122 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार को 166 नए मरीज मिले थे। यह खुलासा इंदौर सीएमएचओ के कोविड बुलेटिन में हुआ है। कोविड बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के 751 नमूनों की जांच की गई।
751 सेम्पल में से 122 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। पिछले तीन महीने में यह पहला मौका है जब लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।