सतना। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के आदिवासियों को शासन से मिली 54 एकड़ जमीन के मामले में तीन तहसीलदार और 4 पटवारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरअसल सतना में पदस्थ तत्कालीन तीन तहसीलदार और 4 पटवारियों के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर ने FIR की है। आदिवासियों को शासन से मिली 54 एकड़ जमीन को मामूली दाम पर आरोपी रमेश सिंह को लाभ पहुंचाने के लिए हस्तांतरित की थी।
EOW ने इस मामले में तीन तहसीलदार, चार पटवारी सहित जमीन खरीदने वाले रमेश सिंह पर FIR दर्ज की गई है।