JABALPUR NEWS- अगले सप्ताह कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन किया जाएगा

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक पं. योगेन्द्र दुबे, तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक पं. राम दुबे, मध्यप्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव कपिल आनंद दुबे ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मेडिकल के जूनियर डाक्टरों के द्वारा किये गये अभद्र एवं मार पीट के विरोध में मेडिकल प्रशासन के खिलाफ सुबह 10:00 बजे से संपूर्ण नगर निगम एवं समस्त 16 संभागीय कार्यालय बंद करते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम SDM सृष्टि प्रजापति को सौंपा। 

ज्ञापन में जूनियर डॉक्टर नितिन यादव, ऋषभ गर्ग, अभिनव साहनी, सुशील कुमार, ऋषभ सिसोदिया, धीरज गैलई 6 जूनियर डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन रद्द किये जाने की मांग की, ताकि भविष्य में इस प्रकार कि किसी भी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। तत्पश्चात एकत्रित समस्त निगम कर्मचारी मेडीकल घेराव के लिए जाने को तैयार थे कि अचानक नव निर्वाचित महापौर जगत बहादुर (अन्नू सिहं भैया) का हमारे बीच आगमन हुआ और उन्होंने समस्त कर्मचारियों की बात सुनी और कहां कि दोनों पक्षों की बात सुनकर दोषियों को दंडित किया जायेगा और हमारे साथ निष्पक्ष निर्णय किया जायेगा। 

माननीय महापौर ने 7 दिनों का समय मांगते हुए यह कहा कि 7 दिनों में कार्यवाही न होने पर वृहद आन्दोलन किया जायेगा जिस पर माननीय महोदय हमारे साथ होंगे। आज की इस धरना प्रदर्शन को शहर के धार्मिक वातावरण को जानते हुए स्थगित किये जाने की बात रखी। जिस पर समस्त कर्मचारियों ने माननीय महापौर महोदय का सम्मान रखते हुए एकमतेन प्रदर्शन को 7 दिनों लिए स्थगित किया। 

इस धरना प्रदर्शन नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ जबलपुर जिलाध्यक्ष प . अनिल - तिवारी , जिला सचिव बसंत पाण्डे , ईकाई सचिव मुकेश रजक मध्यप्रदेश अधिकारी / कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ईकाई अध्यक्ष संतोष तिवारी , मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक सुरेन्द्र यादव , म.प्र . अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ( अजाक्स ) के ईकाई अध्यक्ष राकेश समुन्द्रे पी . एन . सन्खेरे , भूपेन्द्र सिंह बघेल . सुरेश बबेले , दीलीप दुबे इंद्र कुमार वर्मा , पं . रमेश मिश्रा , मिथलेश राव , पं . उमाशंकर तिवारी , हिटलर अरखेल , एबू डेविड , हर्षा पटेल , महेन्द्र श्रीवास्तव , दुर्गेश झारियॉ विमल नामदेव , रिषि फुकरे , हरनारायण पटेल , अरविंद दुबे , किशोर दाहिया , अप्पा राव , दीपक शर्मा , देनाथ राठौर , विमल मिश्रा , राम सुमरन तिवारी आदि उपस्थित रहें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });