ग्वालियर। एक जमाने में मध्य भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, जीवाजी विश्वविद्यालय के घटिया मैनेजमेंट का नतीजा सामने आ गया है। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी को रिजेक्ट कर दिया है। एडमिशन लेने नहीं आ रहे। एडमिशन के दौरान कंप्लीट हो जाने के बाद भी 11500 सीटें खाली हैं। कुलपति के लिए यह शर्मसार करने वाला क्षण है।
कॉलेज यूजी पीजी खाली सीटों की संख्या
केआरजी कॉलेज 2203 1112
एमएलबी कॉलेज 1294 0584
एसएलपी कॉलेज 1651 3681
झलकारी बाई कॉलेज 0169 0043
भगवत सहाय कॉलेज 0417 0115
साइंस कॉलेज 1257 0453
उल्लेख करने की जरूरत नहीं है कि इनमें से कुछ कॉलेज तो ऐसे हैं जहां 4 साल पहले तक एडमिशन के लिए बड़ी बड़ी सिफारिश लगानी पड़ती थी। एडमिशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए मारामारी होती थी। आज हालत यह है कि क्षेत्र के विद्यार्थी जीवाजी यूनिवर्सिटी के बजाय किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना पसंद कर रहे हैं। कम से कम समय पर परीक्षा और रिजल्ट जारी होंगे।