JU GWALIOR ADMIISON- प्रवेश परीक्षा की फीस के लिए तारीख बढ़ाई

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपनी प्रवेश परीक्षाओं के लिए फीस जमा करने की दिनांक 22 जुलाई 2022 दोपहर (3:00) तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने पत्र क्रमांक 5682 द्वारा फीस जमा करने की दिनांक को 15 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई 2022 अपराहन 3:00 बजे तक कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जीवाजी विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं /विभागों में सत्र 2022- 23 में प्रवेश हेतु दिनांक 12 जुलाई 2022 को पहली प्राविधिक मेरिट प्रवेश सूची जारी की गई थी। जिसमें छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया था। उपरोक्त तिथि में वृद्धि करते हुए अब  छात्र -छात्राएं 20 जुलाई  2022 तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं। 

RGPV BHOPAL में कंप्यूटर साइंस के कोर्स फ्री

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सितारे यूनिवर्सिटी मौजूदा अकादमी वर्ष में आरजीपीवी के परिसर में परिचालन शुरू करेगी। इस संबंध में सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है। अधो-संरचनात्मक सुविधाएँ आरजीपीवी द्वारा उपलब्ध करायी जाएंगी। पाठ्यक्रम, अकादमिक और फैकल्टी सितारे फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

सितारे यूनिवर्सिटी 4 वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम की पेशकश करेगी, जिसमें 5 क्षेत्र एआई, सिस्टम्स, ह्यूमन कम्प्यूटर इंटरेक्शन, ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर सिक्योरिटी जैसे नए पाठ्यक्रमों शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!