ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक कोर्सों की 685 सीटों प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में चाहत बढ़ गई है। अबतक 90 हजार आवेदन आए हैं। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराए जा रहे CUET कराया जाएगा। जो छात्र टेस्ट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह 10 जुलाई तक आवेदन और 11 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं।
छात्रों को लगता है कि आवेदन फार्म में डिटेल भरने में गलती हो गई है तो वह उसमें 12 से 14 जुलाई तक सुधार भी कर सकेंगे। एनएटीए ने तीसरी बार फार्म भरने की तारीख बढ़ाई है। विवि की प्रवेश समिति के सदस्य डॉ. शांतिदेव सिसौदिया ने बताया कि विवि में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने रिकॉर्ड आवेदन किए हैं। आवेदन अब 10 जुलाई तक और किए जा सकते हैं।
जेयू में 15 कोर्सों की 685 सीटों के लिए बीएससी ऑनर्स बायोकेमेस्ट्री 20, बीएससी ऑनर्स (बॉटनी) 20, बीएससी ऑनर्स जुलॉजी 20, बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री 20, बीएससी आनर्स मेथ 35, बीएससी आनर्स फिजिक्स 20, बीसीए 45, बीएएलएलबी 60, बीकॉमएलएलबी 60, बीकॉम आनर्स 120, बीए आनर्स 60, बीबीए 120, बीएचएमसीटी 60, बीटीएम 25, 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होते हैं और 20 हजार छात्र भी पास होते हैं तो सभी को प्रवेश नहीं मिलना मुश्किल होगा, इसलिए मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।