भोपाल। Maulana Azad National Institute of Technology ने पत्र क्रमांक 124 द्वारा सत्र 2022-23 के लिए MCA में एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि मैनिट भोपाल ने MCA 1st year 2022 (Through NIMCET 2022) में Provincially allotted स्टूडेंट्स को फीस जमा करने के लिए डेडलाइन जारी कर दी है। स्टूडेंट अपनी फीस 10 अगस्त 2022 से दिनांक 16 अगस्त 2022 तक जमा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि Provincially सिलेक्टेड कैंडीडेट्स को अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ दिनांक 16 अगस्त 2022 को सुबह 9:00 से 5:00 के बीच ऑडिटोरियम ऑफ MME एंड केमिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक में उपस्थित होना है। इसी के साथ रेगुलर क्लासेस भी दिनांक 16 अगस्त 2022 से ही स्टार्ट की जाएंगी।