रुकमणी और MMS सहित कई अभियानों की हीरो INS सिंधुध्वज इंडियन नेवी से रिटायर - Hindi News

Bhopal Samachar
नई दिल्ली।
सन 2015 में अमेरिकी परमाणु हमले की अत्याधुनिक पनडुब्बी SSN का सफाया करने वाली भारतीय पनडुब्बी INS सिंधु ध्वज को 35 वर्ष के शानदार प्रदर्शन के बाद 16 जुलाई 2022 को भारत की जल सेना से सेवा मुक्त कर दिया गया। सन 1987 में इसने इंडियन नेवी को ज्वाइन किया था। 

आईएनएस सिंधुध्वज के रिटायरमेंट के अवसर पर इंडियन नेवी द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि थे। इस डीकमीशनिंग कार्यक्रम में कोमोडोर एसपी सिंह (सेवानिवृत) समेत 15 पूर्व कमांडिंग ऑफिसर्स, कमिशनिंग सीओ और 26 अनुभवी कमीशनिंग क्रू ने हिस्सा लिया।

इस पनडुब्बी के शिखर पर एक भूरे रंग की नर्स शार्क चित्रित है और इसके नाम का अर्थ है समुद्र में हमारी ध्वजवाहक। जिस प्रकार इसके नाम से पता चलता है, सिंधुध्वज स्वदेशीकरण की ध्वजवाहक थी और नौसेना में अपनी पूरी यात्रा के दौरान रूस निर्मित सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय नौसेना के प्रयासों की ध्वजवाहक थी। 

इस पनडुब्बी को श्रेय जाता है कि कई चीजें इसने पहली बार कीं। जैसे, हमारे स्वदेशी सोनार यूएसएचयूएस, स्वदेशी उपग्रह संचार प्रणाली रुकमणी और एमएमएस, जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली और स्वदेशी टॉरपीडो फायर कंट्रोल सिस्टम का परिचालन इस पर ही हुआ।

सिंधुध्वज ने डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल के साथ मेटिंग और कार्मिक स्थानांतरण का काम भी सफलतापूर्वक किया, और ये इकलौती पनडुब्बी है जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा इनोवेशन के लिए सीएनएस रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

इस पारंपरिक समारोह को सूर्यास्त के समय आयोजित किया गया। बादलों से घिरे आसमान ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया जब डीकमिशनिंग ध्वज को उतारा गया और 35 साल की शानदार गश्त के बाद इस पनडुब्बी को सेवामुक्त कर दिया गया।

General knowledge about ins sindhughosh 

Name- INS Sindhudhaj
Commissioned- 12 June 1987
Decommissioned- 16 July 2022 
Class and type- Sindhughosh-class submarine
Displacement- 2325 tons surfaced, 3076 tons submerged
Length 72.6 m (238 ft)
Beam 9.9 m (32 ft)
Draught 6.6 m (22 ft)
Propulsion- 2 × 3,650 hp (2,720 kW) diesel-electric motors
1 × 5,900 hp (4,400 kW) motor
2 × 204 hp (152 kW) auxiliary motors
1 × 130 hp (97 kW) economic speed motor
Speed-
Surfaced;11 knots (20 km/h)[1]
Snorkel Mode; 9 knots (17 km/h)
Submerged;19 knots (35 km/h)[2]
Range-
Snorting: 6,000 mi (9,700 km) at 7 kn (13 km/h)
Submerged: 400 miles (640 km) at 3 knots (5.6 km/h)
Endurance- Up to 45 days with a crew of 52
Test depth
Operational depth; 240 m (790 ft)
Maximum depth; 300 m (980 ft)
Complement- 52 (incl. 13 Officers)
Armament-
9M36 Strela-3 (SA-N-8) SAM launcher
Klub-S (3M-54E) ASCM
Type 53-65 passive wake homing torpedo
TEST 71/76 anti-submarine, active-passive homing torpedo
24 DM-1 mines in lieu of torpedo tube 
Source wikipedia

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!