MP COLLEGE NEWS- कॉलेज वाले हाथ जोड़े खड़े हैं, स्टूडेंट्स एडमिशन लेने नहीं आ रहे

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में करीब डेढ़ माह से एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बावजूद भी 8,00,000 सीटों में सिर्फ 2,00,000 सीटें ही भर पाई है। वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो कॉलेजों में भी महज 40% सीटें ही भर पाई हैं। कम एडमिशन को देखते हुए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एडमिशन का चौथा राउंड शुरू कर दिया है। ये चौथा राउंड 15 जुलाई तक चलेगा। 15 जुलाई 2022 के बाद सीधे कॉलेज लेवल पर एडमिशन की तैयारी है।

गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 1300 से ज्यादा निजी व सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें लगभग 8,00,000 सीटें। एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, यूजी में एडमिशन के लिए पंजीयन की तारीख 6 जुलाई है, लेकिन अभी तक प्रवेश का आंकड़ा 2,00,000 तक ही पहुँच पाया है। ऐसे में यूजी व पीजी के लिए उच्च शिक्षा विभाग को अतिरिक्त चरण चलाने पड़ सकते हैं, क्योंकि अब भी यूजी व पीजी की लगभग 6,00,000 सीटें खाली हैं। यूजी की करीब 6,00,000 सीटों के लिए CLC Round पूरे हो चूके हैं।इनमें कुल 1,50,000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं पीजी में 2,00,000 सीटों के मुकाबले सिर्फ 50,000 से अधिक प्रवेश ही हुए हैं।

यूजी के लिए तीसरे राउंड की सीएसी के लिए पंजीयन भी शुरू कर दिए गए हैं। यूजी के दूसरे चरण सीएलसी में 87,691 नए पंजीयन हुए हैं जबकि1,37,455  विद्यार्थियों ने कॉलेज का विकल्प दिया है।  तीसरे चरण की सीएलसी में कुल 8844 नए पंजीयन हुए हैं। वहीं पीजी में 25,152 नए पंजीयन हुए हैं, जबकी 54,897 विद्यार्थियों ने कॉलेजों का विकल्प दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!