भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में खाली रह गईं सीटों पर एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है उसमें ऐसी सुविधा है कि जिस भी छात्र को जो कॉलेज चाहिए एमपी ऑनलाइन से रजिस्ट्रेशन के दौरान उसकी च्वॉइस फिलिंग कर सकता है। इसके बाद उसकी लिंक सीधे संबंधित कॉलेज में खुलेगी और मैरिट के आधार पर सीधे एडमिशन मिल जाएगा।
सीएलसी राउंड जाे कॉलेज लेवल पर हाेता था, वह भाेपाल स्तर पर हाे रहा था। इसमें प्राचार्य काे अधिकार नहीं थे। अब सभी अधिकार प्राचार्य के पास आ गए हैं।अब अलॉटमेंट भोपाल से नहीं आएगा। कॉलेजों में ही एडमिशन की लिस्ट लगेगी। इसी तरह अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन के बाद सीधे एडमिशन की प्रक्रिया होगी।
छात्र 19 जुलाई से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए 30 जुलाई तक की समय सीमा है। आवेदन के साथ काेई दस्तावेज संलग्न नहीं करना है। 19 से 30 तक ही ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन और त्रुटि सुधार हाे सकेगा।