होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण आज सुबह तवा डैम के 13 में से 10 गेट खोलने पड़े। नर्मदापुरम में तवा डैम परियोजना के अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बांध का गवर्निंग लेवल 1158 तक है। इस बार दो महीने पहले ही गेट खोल दिए गए हैं। बांध का अधिकतम लेवल 1166 फीट है।
डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा। निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। तवा डैम का पानी नर्मदा नदी में जाता है। इसकी वजह से होशंगाबाद, धार, आलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 7 दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह 15 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी।
मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है। बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है। 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) कार्य कर रही है।
एमपी के नर्मदापुरम जिले में तवा डेम के इस बारिश में पहली बार खोले गए सात गेट, केचमेंट एरिये में भारी बारिश के चलते तवा डेम में 1572 क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा @ABPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/6IkWxISLEV
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 15, 2022