MP NEWS- 143 जनपद पंचायतों की लिस्ट जहां 28 को चुनाव होंगे

Bhopal Samachar
भोपाल।
जनपद पंचायत के अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को 170 जनपद पंचायतों में संपन्‍न हुआ। दूसरे चरण में 28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन होगा। जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को होगा।

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 28 जुलाई को जिला भोपाल की जनपद पंचायत बैरसिया, जिला राजगढ़ की खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन की बेगमगंज, सांची, औबेदुल्‍लागंज, जिला सीहोर की आष्‍टा, बुधनी, जिला विदिशा की कुरवाई, ग्‍यारसपुर, लटेरी, जिला इंदौर की सांवेर, देपालपुर, जिला खरगोन की कसरावद, भीकनगांव, गोगांवा, खरगोन, जिला खण्‍डवा की पुनासा, पंधाना, छैगांवमाखन, जिला धार की धरमपुरी, मनावर, सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला झाबुआ की मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर की खकनार, जिला अलीराजपुर की सोण्‍डवा, उदयगढ़, जोबट, जिला बड़वानी की निवाली, पाटी, बड़वानी, 

जिला ग्‍वालियर की घाटीगांव, डबरा, जिला गुना की आरौन, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी की कोलारस, पोहरी, करेरा, शिवपुरी, जिला अशोकनगर की मुंगावली, चंदेरी, जिला दतिया की भाण्‍डेर, जिला जबलपुर की कुण्‍डम, पनागर, शाहपुरा, जिला छिंदवाड़ा की सौंसर, पांढुर्ना, मोहखेड़ा, जुन्नारदेव, चौरई, जिला सिवनी की धनोरा, केवलारी, छपारा, कुरई, जिला बालाघाट की किरनापुर, कटंगी, बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, जिला मंडला की मंडला, नारायणगंज, निवास, बीजाडोडी, जिला डिंडौरी की समनापुर, बजाग, करंजिया, जिला नरसिंहपुर की साईखेड़ा, बाबई चीचली, गोटेगांव, जिला कटनी की कटनी, बहोरीबंद, रीठी, जिला उज्‍जैन की घटिया, महिदपुर, तराना, जिला नीमच की मनासा, जिला रतलाम की जावरा, पिपलोदा, रतलाम, 

जिला शाजापुर की शुजालपुर, कालापीपल, जिला आगरमालवा की सुसनेर, नलखेड़ा, जिला मंदसौर की गरोठ, मल्‍हारगढ़, जिला देवास की टोंकखुर्द, खातेगांव, सोनकच्‍छ, जिला सागर की बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर, जिला छतरपुर की बारीगढ़ (गौरीहार), नौगांव, लवकुशनगर, बिजावर, जिला दमोह की तेंदूखेड़ा, बटियागढ़, पटेरा, जिला टीकमगढ़ की पलेरा, जतारा, जिला निवाड़ी की पृथ्‍वीपुर, जिला पन्‍ना की पवई, शाहनगर, जिला रीवा की गांगेव, सिरमौर, जवा, त्‍योंथर, जिला सिंगरौली की चितरंगी, जिला सीधी की मझौली, सीधी, 

जिला सतना की अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बाघेलान, मैहर, जिला नर्मदापुरम की नर्मदापुरम, माखन नगर, बनखेड़ी, जिला बैतूल की आठनेर, चिचोली, प्रभातपट्टन, भैंसदेही, भीमपुर, जिला हरदा की खिरकिया, जिला शहडोल में पाली नं.-1 गोहपारू, बुढ़ार, जिला उमरिया की पाली नं. 2, जिला अनूपपुर की अनूपपुर, कोतमा, जिला भिंड की भिंड, मेहगांव, गोहद, जिला श्‍योपुर की विजयपुर और जिला मुरैना की सबलगढ़, कैलारस तथा पहाड़गढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!