MP education portal news
भोपाल। धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स 22-23 के लिए मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 शिक्षक अनिवार्य हैं। स्पष्ट किया गया है कि लास्ट डेट से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके सूचित करें।
मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के नाम संबोधित पत्र दिनांक 12 जुलाई 2022 के अनुसार इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग इंस्टीट्यूट में 1 वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स दिनांक 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह पाठ्यक्रम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से एफिलेटेड है।
यह कोर्स दिनांक 1 अगस्त 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संपादित की जाएगी। शिक्षक दिन की उम्र 1 जुलाई 2022 को 50 वर्ष से अधिक ना हो, आवेदन कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों एवं असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जिले से 2 शिक्षक अनिवार्य हैं।