भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्वास्थ्य कर्मचारी ने एक इंजेक्शन सिरिंज से 30 विद्यार्थियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगा दी। पत्रकारों के पूछने पर उसने कहा कि उसे एक ही सिरिंज दी गई थी और बताया गया था कि इसी का उपयोग करना है।
सागर के पत्रकारों ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें ANM द्वारा स्वीकार किया जा रहा है कि एक इंजेक्शन सिरिंज से 30 बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दी गई है। उसने बताया कि उसे एक ही इंजेक्शन सिरिंज दी गई थी। उसके पास जो किट मौजूद है उसमें दूसरी सिरिंज नहीं है।
ANM ने कहा कि हमें मालूम था कि एक इंजेक्शन सिरिंज एक से अधिक व्यक्तियों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमने अपने अधिकारी से पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि एक ही इंजेक्शन सिरिंज इस्तेमाल करना है। ANM ने बड़ी ही मासूमियत के साथ कहा कि इसमें हमारी क्या गलती है।
सागर में एक ही सिरिंज से 30 स्कूली बच्चों को लगा दी कोविड वैक्सीन,ANM ने कबूला फिर भी जिम्मेदार कह रहे जांच करेंगे @WHO @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @VishvasSarang @DrPRChoudhary pic.twitter.com/SQzgkGdIlj
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) July 27, 2022
Sagar, MP | Thirty children at a school in Sagar were allegedly vaccinated by a single injection-syringe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2022
We have got the complaint, and the probe is underway. Stringent action will be taken against those found guilty: DK Goswami, CMHO pic.twitter.com/kzPvyK7Y4t