MP NEWS- 6 जिलों के कलेक्टरों से भाजपा नाराज, मुख्यमंत्री पर दबाव

भोपाल
। खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टरों से भारतीय जनता पार्टी नाराज है। सीएम शिवराज सिंह चौहान पर दबाव बनाया गया है कि इन कलेक्टरों को बदल दिया जाए। चर्चा यह भी है कि चुनाव के समय कलेक्टरों का प्रबंधन अच्छा नहीं था। 

जिन कलेक्टरों के चुनावी प्रबंधन पर सवाल उठाए गए हैं उनमें सिंगरौली, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर एवं भोपाल के नाम बताए जा रहे हैं। मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि सभी कलेक्टरों को सूचित कर दिया गया है। अपने पेंडिंग काम निपटा लें, उचित समय पर आदेश जारी हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर पालिका नगर निगम चुनाव को विधानसभा चुनाव 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ ने बयान दिया है कि उन्हें इन चुनावों में इंटरेस्ट नहीं है लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के नेता कमलनाथ के बीच लोकप्रियता का मूल्यांकन किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });