देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के MPEB कार्यालय परिसर में युवक की लाश मिली। महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन निवासी रोड़ शंकर राव उम्र 40 साल सुबह मप्र पश्चिम विद्युत विविकं परिसर में औंधे मूंह गिरा हुआ था। जिस जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक 1 साल से एमपीईबी में ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत ड्रायवरी करता था। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि मृतक शंकर राव के साथ कुछ हादसा होने की आशंका लग रही है।
परिजनों ने बताया कि शंकर राव को सिर में भी गंभीर चोट लगी है। चेहरा भी डैमेज हुआ है। हमें सूचना मिली थी कि इनके सिर व मुंह से ब्लड निकल रहा है उसके बाद हम जिला अस्पताल पहुंचे थे।