भोपाल। भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली से आ रहे हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 40 नए कोरोना संक्रमित तो की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 539 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 40 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 152 हो गई है। इनमें से 143 मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है, जबकि 09 मरीजों की स्थिति गंभीर होने की वजह से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में किसी की भी कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है।
इसके साथ ही कोरोना काल में उपेक्षित रहे टीबी के मरीजों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में TB मरीज कमजोर इम्युनिटी के कारण चिकित्सा केंद्रों तक जाने में घबरा रहे थे। परन्तु अब इनकी संख्या खुलकर सामने आ रही है।