MP NEWS- समग्र शिक्षा के सभी इंजीनियरों के अटैचमेंट समाप्त

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए नियुक्त किए गए सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री की सभी प्रकार की प्रति नियुक्तियां समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

धनराजू एस डायरेक्टर राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2022 को जारी आदेश क्रमांक 4429 में सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि 23 फरवरी 2021 को निर्देश दिए गए थे कि समग्र शिक्षा अभियान के लिए नियुक्त किए गए सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को मनरेगा अथवा अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया जाए। ताकि 31 मार्च 2022 तक समग्र शिक्षा अभियान के सभी अपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। 

डायरेक्टर डीएस ने लिखा है कि निर्देशों का पालन नहीं हुआ इसलिए समग्र शिक्षा अभियान के निर्माण कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। इसके कारण स्लीप ओवर बजट का उपयोग नहीं हो पा रहा है और भारत सरकार ने नवीन निर्माण कार्यों के लिए मध्य प्रदेश को बहुत कम बजट स्वीकृत किया है। अतः समग्र शिक्षा अभियान के लिए नियुक्त किए गए सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को सभी प्रकार के नियम विरुद्ध अटैचमेंट निरस्त किए जाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!