भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सबसे चर्चित नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्दी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े भाजपा नेता हो जाएंगे। ग्वालियर जिले की डबरा जनपद पर सिंधिया का कब्जा हो गया है। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का गढ़ कहा जाता था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई सारे किलेदार अपने-अपने किलों से बेदखल हो गए हैं। इस लिस्ट में अब मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में नंबर दो नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल हो गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरती देवी ने डबरा जनपद पंचायत में निर्वाचित हुए 25 में से 18 सदस्य अपने साथ लिया और दिल्ली, महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास जा पहुंची।
इस प्रकार बताया गया कि डबरा जनपद पर महाराजा का कब्जा हो गया है। सभी सदस्यों ने वफादारी की शपथ दोहराई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इमरती देवी और सभी सदस्यों के साथ फोटो जारी करके डबरा पर अपने कब्जे का ऐलान कर दिया है। यानी कि आज के बाद से डबरा की राजनीति के सभी फैसले जय विलास पैलेस में किए जाएंगे।