भोपाल। एडीएम मुकेश शुक्ला का वीडियो वायरल होने के बाद शिवपुरी जिले में कुछ और प्रशासनिक गड़बड़ियों का पता चला। सिस्टम को सुधारने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी नीतू माथुर को शिवपुरी भेजा गया है।
इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रीमती नीतू माथुर (आईएएस 2016 बैच) जो फिलहाल संयुक्त आयुक्त (लिटिगेशन एवं समन्वय) ग्वालियर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर कार्यरत थी, को अपर कलेक्टर बनाकर शिवपुरी जिले में भेजा गया है।
स्वभाविक है नीतू माथुर, एडीएम उमेश शुक्ला की कुर्सी संभालेंगी परंतु मंत्रालय में चर्चा है कि शिवपुरी के सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी का प्रदर्शन भी ठीक नहीं है। इन्हें बदला जाना है। सवाल यह है कि क्या नीतू माथुर, शिवपुरी की नई सीईओ जिला पंचायत होंगी।