भोपाल। छतरपुर के बर्तन व्यापारी रोहित नायक को टीकमगढ़ के बर्तन व्यापारी हैप्पी नायक के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बल्देवगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करके कार को रोका जिसमें रोहित नायक सहित 5 लोग सवार थे एवं हैप्पी नायक बीच वाली सीट पर पैरों में पड़ा हुआ था।
टीकमगढ़ पुलिस की ओर से प्राथमिक जानकारी मिली है कि बाजार से बर्तन व्यापारी हैप्पी नायक का अपहरण हो गया था। एक काले रंग की कार में आए बदमाश उसे किडनैप करके ले गए थे। इसी के चलते एसपी टीकमगढ़ द्वारा नाकाबंदी करवा दी गई थी। बल्देवगढ़ पुलिस नाकाबंदी करके टीकमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान ब्लैक कलर की TATA Harrier नंबर MP16 CB 6772 के अंदर अपहृत व्यापारी हैप्पी नायक मिल गया।
इस कार में छतरपुर के बर्तन व्यापारी रोहित नायक सहित 5 लोग सवार थे। इनके पास होगी एवं बेसबॉल आदि भी रखे हुए थे। हैप्पी नायक बीच वाली सीट पर पीली टीशर्ट में बदमाशों के पैरों में पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि हैप्पी के साथ मारपीट की गई है।
Big Breaking मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद खत्म हुआ पुलिस का डर
— nk Singh (@nkSingh86968977) July 23, 2022
टीकमगढ़। दिन दहाड़े बर्तन व्यापारी रोहित नायक का अपहरण, दो चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने किया अपहरण, बल्देवगढ़ पुलिस ने पीछा कर अपहरणकर्ताओं से रोहित को छुड़ाया, अपहरणकर्ता पुलिस हिरासत में. pic.twitter.com/VKpWu7pek4