भोपाल। कमिश्नर डीपीआई मध्य प्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि सह-अकादमिक कार्यों के लिए पदस्थ कर्मचारियों को सभी विद्यालय दिवस में स्कूल में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक है कि अकादमिक एवं सह अकादमिक अमला विद्यालय संचालन के समस्त दिवसों में विद्यालय में उपस्थित रहे। अकादमिक के अतिरिक्त अन्य अमला शाला संचालन के दिवसों में अनुपस्थित रहता है।
अतः शाला में अकादमिक सह अकादमिक अमला यथा लाईब्रेरियन, केरियर काउंसलर, संगीत शिक्षक, खेलकूद शिक्षक, प्रयोग शाला सहायक, विशेष शिक्षक इत्यादि शाला संचालन के दिवसों में उपस्थित रहकर आवंटित कार्य का संचालन किया जाना सुनिश्चित करेंगें।