भोपाल। मध्यप्रदेश में बेतवा नदी उफान पर है। कुंदा नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। छोटी नदियां और नाले उफन रहे हैं। भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। नर्मदा और बेतवा के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लोगों से ऊपरी इलाकों में जाने की अपील की गई है।
मध्यप्रदेश में 1 जून से 11 जुलाई की सुबह तक करीब 10 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक सामान्य बारिश 9 इंच होती है। यह सामान्य से 5% ज्यादा है। आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश की वजह से खरगोन के सेंगाव की बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई। पुलिया डूबने से खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है।
भोपाल में पांच घंटे में सवा तीन इंच पानी गिरा। 48 घंटे में 8 इंच बारिश हुई है। रविवार से बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह राजधानी की सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 के सामने पानी भरने से पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है।