भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समूह तीन संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। ज्यादातर ऐसी परिस्थितियों में रिक्त पदों की संख्या बढ़ जाती है परंतु MP PEB ने रिक्त पदों की संख्या में 878 पदों की कमी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि समूह तीन संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए पहला विज्ञापन दिनांक 27 मार्च 2022 को जारी किया गया था। इस विज्ञापन में रिक्त पदों की संख्या 3435 बताई गई थी लेकिन हाल ही में जो नई सूचना जारी की गई है उसमें रिक्त पदों की संख्या 2557 बताई गई है। इस प्रकार कुल रिक्त पदों की संख्या में 878 पदों की कमी कर दी गई।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत संचालित बिजली कंपनी ने रिक्त पदों की संख्या कम कर दी है। इस बात से उम्मीदवार नाराज हैं और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से अपील की है कि वह रिक्त पदों की घोषित संख्या में कोई कटौती ना होने दें। मध्यप्रदेश में समूह 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए दिनांक 1 अगस्त से नवीन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। लास्ट डेट 16 अगस्त 2022 है।