भोपाल। टेक्निकल लफड़ा हो जाने के कारण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती व्यवस्था हेतु घोषित किए गए टाइम टेबल में संशोधन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि Guest Faculty Management System फेल हो गया था। जिसके कारण काफी बवाल शुरू हो गया था।
अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई द्वारा जारी पत्र क्रमांक 334 के अनुसार अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के लिए नया टाइम टेबल इस प्रकार है।
- रिक्त पदों का अपडेशन 21 जुलाई 2022 से प्रारंभ।
- SMC/SMDC की मीटिंग 26 जुलाई 2022 तक।
- अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना 27 जुलाई 2022
- अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों का प्रदर्शन 25 जुलाई 2022 से।
- विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोरकार्ड हो) जुलाई 2022 तक।
- SMDC की मीटिंग 29 जुलाई 2022
- अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में जॉइनिंग 30 जुलाई 2022 से।