मध्यप्रदेश में गाय-भैंसों के लिए महिला कार्यकर्ताओं की सरकारी भर्ती होगी- MP ROJGAR NEWS

भोपाल
। जिस प्रकार महिला एवं बच्चों की देखभाल के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के लिए आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाती ठीक उसी प्रकार गाय भैंसों की देखभाल के लिए भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 23 जुलाई 2022 से हो रही है। 

प्रारंभिक जानकारी मिली है कि पशुपालन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके तहत महिलाओं को पशुओं की बीमारियों को पहचानने और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपचार देने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इन महिलाओं को पशु सखी के नाम से संबोधित किया जाएगा। 

इनकी नियुक्ति ठीक उसी प्रकार होगी जैसे आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की होती है। यह महिलाएं पशुओं के स्वास्थ्य और चिकित्सा के अलावा पशुपालकों को बैंक लोन, पशुओं का बीमा, पशुओं की गणना, पशुओं का टीकाकरण, पशुओं की पैकिंग और पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान जैसे काम भी करेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!