भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 जिलों के अधिकारियों से राज्य शिक्षा केंद्र परेशान हो गया है। संचालक धनराजू एस ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों की लगाम कसने की अपील की है।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बैतूल भोपाल बुरहानपुर छतरपुर छिंदवाड़ा देवास धार गुना ग्वालियर होशंगाबाद इंदौर जबलपुर खंडवा रायसेन शाजापुर शिवपुरी टीकमगढ़ उज्जैन और विदिशा जिले को नोटिस जारी करके यू-डाइस की सभी जानकारियां दिनांक 31 जुलाई 2022 को सुबह 10:00 तलब की है। स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त जिलों के डीपीसी एवं प्रोग्रामर को यू-डाइस डाटा संकलन एवं सत्यापन का काम पूरा करने के बाद ही राज्य शिक्षा केंद्र के कार्य से मुक्त किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने उपरोक्त जिलों के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर बताया है कि उनके जिलों के अधिकारियों द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 का प्रमाणिक UDISE डाटा, बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया है। कलेक्टरों से अपील की गई है कि वह अपने अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक एवं प्रोग्रामर को UDISE डाटा का काम पूरा करने के लिए निर्देशित करें।