इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 (Assistant Proffessor Examination - 2017) की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची( Revised Selection List) जारी कर दी है। यह चयन सूची प्राणीशास्त्र या जंतुविज्ञान एवं समाजशास्त्र (Zoology & Sociology) विषयों के लिए है। यह चयन सूची क्रमशः पत्र क्रमांक 4794 एवं 4795 द्वारा जारी की गई हैं।
गौरतलब है कि सहायक प्राध्यापक पद के लिए पांचवी बार पुनरीक्षित चयन सूची का प्रकाशन किया गया है। उल्लेखनीय है कि सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र (उच्च शिक्षा विभाग) के लिए कुल 225 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें से कुल 48 पद अभी भी रिक्त हैं।
जबकि सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र (उच्च शिक्षा विभाग )के लिए कुल 202 पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें से कुल 8 पद निःशक्तजनों के रिक्त पद के विरुद्ध आरक्षित वर्ग से रिक्त रखे गए हैं।