भोपाल। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष से 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये गए हैं जिनमें अन्य शासकीय स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की ही पदस्थापना की जा रही हैं।
नवीन पदस्थापना के बावजूद भी इन स्कूलों में अभी भी कई पद रिक्त हैं जिन पर नवनियुक्त उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों से विमर्श पोर्टल के माध्यम से नवीन आवेदन बुलवाए जा रहे हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के संयोजक रंजीत गौर ने सीएम राइज स्कूलों के शेष रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण अभ्यार्थियों से मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती कराने की मांग की है।
जिससे कि इन स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति भी हो जायेगी साथ ही साथ अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए पदवृद्धि के साथ सेकंड काउंसलिंग एवं समस्त बैकलॉग पदों को समय पर भरने की मांग भी प्रमुख रूप से की गई है।