जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) प्रशासन ने बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा आवेदन के लिए विवि प्रशासन ने बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया। छात्र 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
छात्रों के लिए नामांकन शुल्क 330 रुपए देय होगा। मध्य प्रदेश से बाहर के बोर्ड और विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों को 330 रुपए इमीग्रेशन शुल्क देना होगा। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रदत्त नामांकन, रोल नंबर के आधार पर एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।
बीए प्रथम सेमेस्टर और बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षाएं क्रमशः 18 और 19 जुलाई को होंगी। बताया गया कि बीए प्रथम सेमेस्टर 2021-22 (नई शिक्षा नीति) के रिवाइज प्रोग्राम के तहत ऑफिस ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट की परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।