जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित RDVV (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) द्वारा MSW द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक खोली गई है। अगले सात दिन तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आज से आनलाइन आवेदन के लिए लिंक खोली जा रही है।
परीक्षा आवेदन नियमित भूतपूर्व, एटीकेटी मई-जून-2022 के परीक्षा आवेदन आनलाइन माध्यम से 17 जुलाई तक कर सकेंगे। जबकि 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई तक होगी। महाविद्यालय, विभाग अपने यहां प्रत्येक प्रवेशित छात्रों के परीक्षा संचालन शुल्क 200 रुपये एवं अग्रेषण शुल्क 50 रुपये कुल 250 रुपये रुपये महाविद्यालय स्तर पर जमा करवायेगा तथा परीक्षा संचालन शुल्क 120 रुपये विश्वविद्यालय में जमा कराएंगे।
महाविद्यालय को समस्त आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्रों को अपने स्तर पर स्वीकृत कर सूची, एवं मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ विश्वविद्यालय में 22 जुलाई तक जमा करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क देय होगा। नियिमत छात्रों के लिए शुल्क 2230रुपये, एटीकेटी एक विषय के लिए 1580 रुपये, भूतपूर्व छात्रों के लिए 2460 रुपये व एमएस डब्ल्यू चतर्थ सेमेस्टर के लिए उपाधि शुल्क सहित शुल्क 2880 रुपये, एटीकेटी एक विषय 1580 रुपये, भूतपूर्व छात्रों के लिए 2460 रुपये निर्धारित हैं।