जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) ने प्रवेश की तारीख 31 जुलाई कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में 12वीं के नतीजे जारी करने का ऐलान किया हुआ है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भी कालेजों में सीट रिक्त रखने को कहा गया है।
CBSEने अभी 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। सीएलसी के तीसरे चरण में नामी कालेजों में सीट भर चुकी हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को डर है कि कहीं उनके लिए सीट ही न रहे। उच्च शिक्षा विभाग ने अभी प्रवेश की तारीख बढ़ाने का दावा किया है। 18 जुलाई तक सीएलसी तीसरे चरण में शुल्क जमा करने का अंतिम दिन है।
सीबीएसई बोर्ड के कई स्कूल प्राचार्यो ने टर्म अंक की अंकसूची सत्यापित करने से इंकार कर दिया। प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेशित विद्यार्थियों को प्राचार्य से सत्यापित अंकसूची जमा करने की शर्त रखी थी जिस वजह से कई विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए।