भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपने स्टूडेंट के लिए 21 मूक (MOOC- Massive Open Online Courses) की लिस्ट जारी की है। यह वे कोर्स होते हैं जो स्टूडेंट के किसी एक सब्जेक्ट छोड़ने के बाद अपने क्रेडिट स्कोर को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन करने होते हैं।
4 साल के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कोर्स के जुलाई से दिसंबर 2022 के सेकशन के लिए यह सूची जारी की गई है। इसमें बीटेक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग, डाटा साइंस इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड साइबर सिक्योरिटी, इंक्लूडिंग ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी 3D एनीमेशन समेत करीब 12 कोर्स शामिल हैं। इनमें पढ़ने वाले किसी स्टूडेंट की बैक लगती है या फिर कोई एक को छोड़कर दूसरा करना चाहता है, उनके लिए 8 से 12 Week के ये 21 कोर्स जारी किए गए हैं।
गौरतलब है आरजीपीवी के स्टूडेंट्स देश की 7 आईआईटी से वैकल्पिक कोर्स कर सकेंगे। यह कोर्स ऑनलाइन पद्धति से आईआईटी के, आईआईटी पटना, आईआईटीएम, आईआईटी केजीपी, आईआईटीडी, आईआईटी रोपड़, आईआईटीजी के जरिए होंगे।