इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को एडमिट कर इलाज करने पर आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (सिमरोल) सील कर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए थे।
चीफ डेवलपमेंट ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर महू डॉ. फैजल अली ने हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जांच में पाया कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन का आवेदन अपूर्ण होने से पूर्व में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा खारिज कर दिया गया था। ऐसे ही बिना रजिस्ट्रेशन के हास्पिटल एवं पैथोलॉजी लैब संचालित की जा रही थी मरीजों को एडमिट कर इलाज किया जा रहा था।
अस्पताल परिसर में एक्सपायर्ड दवाइयां भी पाई गई। मामले में हॉस्पिटल सील करने के साथ ही सिमरोल थाने में हॉस्पिटल के डायरेक्टर सहित अन्य के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।