ROJGAR SAMACHAR- महिलाओं को 20% आरक्षण, भारतीय नौसेना में भर्ती

भारत की नौसेना सेना में महिलाओं को 20% आरक्षण की घोषणा की गई है। यह भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना के तहत की जा रही है। दिनांक 15 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। समाचार लिखे जाने तक 10000 से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। इस संख्या के सामने आने के बाद सेना के अधिकारियों ने आरक्षण की घोषणा की है। 

विशेष रूप से 1 जुलाई से इंडियन नेवी ने पहले बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें लगभग 10 हजार महिलाओं ने कथित तौर पर पंजीकरण कराया है। रजिस्ट्रेशन के बाद नौसेना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से 30 जुलाई तक होगी। रिक्त पदों के विरुद्ध बड़ी संख्या में आवेदन के कारण अधिकारियों उत्साहित हैं। उन्हें योग्य उम्मीदवारों का चयन करने का उचित अवसर मिल रहा है।

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पिछले महीने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अग्रिवीरों में महिला और पुरुष दोनों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, "नौसेना के पास वर्तमान में 30 महिला अधिकारी हैं। हमने तय किया है कि अग्रिपथ योजना के तहत हम महिलाओं की भी भर्ती करेंगे। उन्हें युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });