SAWAN SOMWAR- सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो गया है। यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया जाता है। इससे आपकी सभी मनोकानाएं पूर्ण होंगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
सावन के महीने में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है और पहला सोमवार का व्रत 18 जुलाई है। आइए जानते हैं सावन में सोमवार को किस विधि से पूजन करना चाहिए। सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और पहला सोमवार 18 जुलाई है।
सावन सोमवार की पूजन सामग्री- SAWAN MONDAY KI POOJA SAMGRI LIST
सावन के सोमवार को भगवान शिव का पूजन कर रहे हैं तो पूजन सामग्री में कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, काले तिल, धतूरा, बेलपत्र, मिठाई आदि शामिल करें।
सावन सोमवार की पूजन विधि
सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और फिर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषे करें। जलाभिषेक के लिए जल में गंगाजल और दूध मिलाएं। साथ ही शहद और शक्कर भी चढ़ाएं। फिर बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं। भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा प्रिय हैं, इसलिए पूजा करते समय इन्हें अर्पित करना ना भूलें। फिर घी का दीपक जलाएं और भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। पूजा करते समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जाप करते रहें।