भोपाल। शिवपुरी जिले के डीएम उमेश शुक्ला को हटा दिया गया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी आदेश दिए गए हैं। उनके अलावा उज्जैन एसडीएम निधि सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ है। इंतजार किया जा रहा है कि शासन निधि सिंह के मामले में क्या करता है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के उमेश शुक्ला- अनुशासनात्मक कार्रवाई
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शिक्षक कर्मचारियों के लिए निर्धारित डाक मतपत्र मांग रहा था, जो खत्म हो गए थे। इस दौरान शिवपुरी एडीएम उमेश शुक्ला ने कहा कि आज तक हमने वोट डालकर क्या किया। कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिये। हालांकि उन्होंने यह सब कुछ केवल डाक मतपत्र की डिमांड खत्म करने के लिए कहा था परंतु बात का बतंगड़ बन गया और शुक्ला जी कार्रवाई की जद में आ गए।
आज तक हमने वोट डालकर क्या किया.. कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिये.. शिवपुरी ADM उमेश शुक्ला का ज्ञान,वायरल वीडियो में.. ऐसे अफ़सर मिल जायें तो चुनाव बंद करवा दें @ABPNews @OfficeofSSC @drnarottammisra
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 13, 2022
pic.twitter.com/O2sfxlNv8g
एसडीएम निधि सिंह मामले में सरकार के फैसले का इंतजार
एक और वीडियो वायरल हुआ जो उज्जैन के बड़नगर का है। एसडीएम निधि सिंह सार्वजनिक स्थल पर भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के साथ असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रही है। कांग्रेस के लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग मर्यादा की बात कर रहे हैं। देखना यह है कि सरकार क्या करती है।
उज्जैन के बड़नगर में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने एसडीएम निधि सिंह पर काम को लेकर दबाव बनाया तो लेडी अफसर ने बीजेपी नेता को सिंघम अवतार में लताड़ लगा दी #ujjain #LadySingham pic.twitter.com/ifo0HQ6umm
— Ravindra Bhajni (@ravibhajni) July 13, 2022