1. Language 1- जो भी भाषा आपने चुनी हो-30 अंक
2. Language 2- जो भी भाषा आपने चुनी हो-30 अंक
3. CDP (child Development and Psychology) - बाल विकास एवं मनोविज्ञान-30 अंक
4. Maths(गणित)-30 अंक
5. Environmental studies(पर्यावरण अध्ययन)-30 अंक
कुल 150 अंक
सीटेट पेपर 2nd में 04 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से 03 विषय पेपर फर्स्ट और पेपर सेकंड दोनों में कॉमन है (language1,2 &CDP) जबकि चौथा सब्जेक्ट आपके द्वारा चुना गया आपके ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट्स के अनुसार अनुसार होता है। यदि आपने मैथ्स या साइंस में ग्रेजुएशन किया है तो आपको चौथे विषय के रूप में मैथ+साइंस चुनना होगा, जबकि यदि आपने कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज से ग्रेजुएशन किया है तो आपको सोशल साइंस चुनना होगा।
1. Language-1-30 अंक
2. Language-2-30 अंक
3. CDP-30- अंक
4. Maths+science -60- अंक
or
Social science -60- अंक
कुल 150 अंक
विशेष नोट- आपने जो फर्स्ट लैंग्वेज चुनी है, वही लैंग्वेज आप सेकंड लैंग्वेज के रूप में नहीं चुन सकते। यानी लैंग्वेज फर्स्ट और सेकंड दोनों अलग- अलग होने चाहिए। उदाहरण के लिए- यदि आपने लैंग्वेज 01 में हिंदी को चुना है तो लैंग्वेज 02 में आप हिंदी नहीं चुन सकते।