भोपाल। हर साल लंदन में आयोजित आइसीआरटी (इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पान्सिबल टूरिज्म) द्वारा वर्ष 2004 में शुरू किया गया डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट) रिस्पान्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड, इस साल भारत में होगा। भारत में इसके आयोजन के लिए मध्यप्रदेश को और मध्यप्रदेश में इसके आयोजन के लिए भोपाल को चुना गया है।
राजधानी में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एडीटीओआइ-एमपी चैप्टर (एसोसिएशन आफ डोमेस्टिक टूर आपरेटर्स आफ इंडिया) के सहयोग से ‘इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पान्सिबल टूरिज्म’, यूके (आइसीआरटी) के लिए रिस्पान्सिबल टूरिज्म पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बुधवार को मिंटो हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ये कार्यक्रम 30 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेंगे। इसमें अवार्ड सेरेमनी 7 सितंबर को आयोजित होगी।