भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। ऐसी स्थिति में है बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि 12 अगस्त तक यह स्थिति बनी रह सकती है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किन किन जिलों कैसी वर्षा होगी
नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ एवं धार जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन इलाकों में ऐसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाएं जो बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
उपरोक्त के अलावा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, दमोह, सागर, भोपाल, रायसेन, सिहोर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यानी मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं और मौसम खराब होने पर स्वयं को सुरक्षित करें।
मध्य प्रदेश मौसम के समाचार- कहां कितनी बारिश हुई
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर तथा रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई।
सबसे अधिक बारिश पिपरिया में 10 सेंटीमीटर, झिरन्या, गौहरगंज 9 शाहपुर 8, भाभरा, अमला अमरवाडा, लखनादौन 7, छपारा एवं अठनेर क्षेत्र में 5 सेंटीमीटर दर्ज की गई।