मुख्यमंत्री 15 अगस्त को शिक्षक भर्ती वर्ग 3 पद वृद्धि की घोषणा करेंगे या नहीं- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के लगभग तीन लाख उम्मीदवार सिर्फ एक सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को अपने भाषण में शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में पद वृद्धि की घोषणा करेंगे या नहीं। 

मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया सन 2018 में शुरू हुई थी। सन 2022 में (4 साल बाद) इसका रिजल्ट आया है। लगभग 1000000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें से तीन लाख उम्मीदवारों ने पात्रता परीक्षा पास कर ली है। घोटाले और नकल के आरोपों के बीच इतनी कठिन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार चाहते हैं कि उनके परीक्षा पास करने का कुछ तो फायदा होना चाहिए। 

शिक्षा विभाग के सूत्र कहते हैं कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1.25 लाख पद रिक्त पड़े हुए हैं। सभी प्राथमिक शिक्षक के हैं इसलिए इनमें से कोई भी प्रमोशन से भरने वाला नहीं है। इधर लोक शिक्षण संचालनालय के सूत्र कहते हैं कि 11,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। 300000-11000= 289000 उम्मीदवार सरकार की तरफ उम्मीद लगाए बैठे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!