मध्य प्रदेश मानसून चेतावनी- 4 जिलों में घनघोर, 38 में मूसलाधार बारिश होगी- MP WEATHER FORECAST

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट और 38 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किसान मौसम बुलेटिन में खतरे की चेतावनी दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि अपने सभी कार्यक्रम एवं यात्राएं स्थगित कर दें। किसी भी स्थिति में रिस्क ना लें। 23 अगस्त तक मौसम बेहद खराब रहेगा। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट, घनघोर बारिश होगी

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार  नरसिंहपुर, दमोह, सागर एवं छतरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर घनघोर बारिश होगी। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। नदी नालों में बाढ़ के अलावा रिहायशी इलाकों में भी पानी भर जाएगा। मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है। अपील की गई है कि अपने सभी कार्यक्रम एवं यात्राएं स्थगित कर दें। जान एवं माल की रक्षा करें और किसी भी स्थिति में रिस्क ना लें। 

मध्य प्रदेश मौसम का अंदाजा- 38 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी, ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ, निवाडी, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, शाजापुर एवं आगर मालवा जिलों में भारी से अति भारी यानी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!